नरपत की खेड़ी भव्य संगीतमय सुन्दर कांड पाठ

By - vijay |4 May 2025 6:09 PM IST
चितौड़गढ़ :सोमवार सांय 8 बजे से श्री परशुराम रामायण मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट चितोड़गढ़(राज.) द्वारा भारतीय वेशभूषा के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ पाठ शुभम चौबेसा निवास भेरुनाथ मंदिर के सामने नरपत की खेड़ी चित्तौड़गढ़ पर रखा गया है l आयोजन से जुड़े चौबेसा ने बताया की संगीतमय सुन्दर कांड पाठ मंडल संरक्षक अध्यक्ष हरिओम मौड़ के दिशा निर्देशन में मुख्य गायक वक्ता जनार्दन मौड़, हिमांशु मौड़ ,अरुणमौड़ ,खुशीगर्ग,चतरुलाल न्याति, रमेश चन्द्र सोनी, भैरू लाल दशोरा ,ताराचंद शर्मा ,कार्तिक मौड़, प्रेमलता मौड़ द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा एवं सभी भक्तों से विनती करते की पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान करे l
Tags
Next Story
