अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ आयोजित

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ आयोजित
X

छोटीसादड़ी अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय नारी सम्मान समारोह हैदराबाद (तेलंगाना) के अखिल गांडला तेली कुला संगम ट्रस्ट के भवन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त सागर (महाराष्ट्र) की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता(लखनऊ) एवं अतिरिक्त महामंत्री अरुण भस्में, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आभा दीपक साहू के आतिथ्य में आयोज्य हुई। इसमें संपूर्ण राष्ट्र के लगभग 25 प्रांतों के पदाधिकारियों एवं समाज के विभिन्न राजनीतिक दल के मंत्री,सांसद,विधायक उपस्थित हुए। इस अधिवेशन में राजस्थान राज्य के महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शौकीन चंद्र राठौर,राष्ट्रीय शिक्षा साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलंकी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के संगठन सचिव कैलाश इंदौरा,जगदीश प्रसाद साहू एवं प्रांतीय महासचिव आत्माराम राईवाल, इस प्रकार से पांच प्रतिनिधियों ने राजस्थान प्रांत का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय अधिवेशन में साहू समाज के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रस्तुत किए गए । राष्ट्रीय साहू समाज की वार्षिक कार्य योजना एवं महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए । राष्ट्र के सभी प्रान्तों में समाज की सक्रियता बढ़ाने एवं व्यापक विस्तार संपूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व का प्रस्ताव लिया गया । समाज के राजनीतिक चेतना एवं सहभागिता बढे इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक चेतना रैली नई दिल्ली में आयोजित की जावे और उसमें लाखों की संख्या में भीड़ जूटाने का प्रयास किया जाने का प्रस्ताव लिया गया। संगठन के लिए आवश्यक आर्थिक सहयोग हेतु संरक्षक ₹1 लाख रु ,आजीवन सदस्य ₹25हजार रु ,सदस्य शुल्क ₹2100 रु रखी गई। जिससे अधिक से अधिक सदस्य बढ़ाने में प्रत्येक राज्य इकाई एवं जिला इकाई का सहयोग लिया जावे ।

शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने शिक्षा प्रसार नीति, शिक्षण संस्थान, छात्रावास एवं आवासीय भवन प्रत्येक जिले में स्थापित किया जावे ।क्योंकि शिक्षा ही समस्त विकास की कुंजी है शिक्षा ही जीवन का आधार है।

राष्ट्रीय मीडिया संगठन सचिव कैलाश इंदौरा ने कहा कि यह प्रस्ताव लिया जावे की जो पदाधिकारी राष्ट्रीय मीटिंग में तीन बार अनुपस्थित रहते हैं तो उनको पद से वंचित किया जावे जिससे संगठन में सक्रियता स्थापित होवे। इस प्रकार हजारों की संख्या में समाज के प्रतिनिधियों एवं माता बहनों ने भाग लिया।

Tags

Next Story