राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 का हुआ समापन

निम्बाहेड़ा। गगनभेदी आतिशबाजी, आसमान में रंगीन रोशनियाँ और हजारों दर्शकों की उमड़ी भीड़ के बीच गुरुवार रात रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों के दहन के साथ राष्ट्रीय दशहरा मेला 2025 का परंपरागत समापन हुआ। 11 दिवसीय इस ऐतिहासिक मेले ने एक बार फिर सफलता के नए आयाम स्थापित कर निम्बाहेड़ा की पहचान को पूरे देश में और सशक्त बना दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समां
इस वर्ष के मेले में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के नेतृत्व में देशभर से आए कवियों ने अपनी ओजस्वी और व्यंग्यात्मक रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा, वहीं हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और सिंगर सपना चौधरी की प्रस्तुतियों ने तो मानो पूरा मैदान झूमने पर मजबूर कर दिया।
भक्ति रस की गंगा बहाने का कार्य प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने किया। उनकी स्वर लहरियों ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस का हारमोनी ऑफ पाइन बैंड भी अपनी देशभक्ति धुनों के साथ मंच पर उतरा।
रामलीला मंचन, स्थानीय विद्यालयों की प्रस्तुतियों सहित विविध कार्यक्रमों ने मेला मैदान को लगातार जीवंत बनाए रखा।
मेलार्थियों ने जमकर की खरीददारी, दुकानदारों के चेहरों पर दिखाई रौनक
इस 11 दिवसीय मेले ने केवल संस्कृति और मनोरंजन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि व्यापार और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी बड़ी सफलता दर्ज की।
मेले में सजी दुकानों, झूलों, खिलौनों, प्रदर्शनियों एवं खानपान के स्टालों पर मेलावधि के दौरान भारी भीड़ उमड़ती रही। मेले में आए दुकानदारों ने बताया कि इस बार का व्यापार पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक हुआ है। नवरात्रि के एक दिन पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की स्लैब में जिस प्रकार कटौती की घोषणा की गई, उसका प्रभाव भी मेलावधि के दौरान देखने को मिला। मेले में कपड़े, आर्टिफिशियल आभूषण, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर चाट-पकौड़ी और आइसक्रीम, ज्यूस तक हर दुकान पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। यह क्रम मेला समाप्ति के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिनभर देखने को मिला, जहां हजारों मेलार्थियों ने जमकर खरीददारी की। इसके चलते व्यापारियों के चेहरों पर आई रौनक साफ झलक रही थी और उन्होंने इसे अपनी सालाना आय का सबसे बड़ा अवसर बताया।
अनुशासन और स्वच्छता बनी मिसाल
नगर परिषद, प्रशासन और पुलिस विभाग की सजगता के चलते पूरा मेला बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ। स्वच्छता और यातायात व्यवस्था की सराहना हर ओर सुनाई दी, वहीं आम जनता ने भी अनुशासन बनाए रखते हुए सहयोग दिया। मेला अवधि में नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम विकास पंचोली, आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, पुलिस अधीक्षक बद्रीलाल राव, कोतवाली थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा, सदर थाना अधिकारी संजय शर्मा के कुशल नेतृत्व में नगर परिषद, प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य के माध्यम से मेले को सआनंद संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
