राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: प्रोजेक्ट रोशनी के तहत नेत्र परीक्षण व निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर आयोजित

राजसमंद। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर श्रीनाथजी उदयपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (SUTPL) द्वारा प्रोजेक्ट रोशनी के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम पंप डिपो, बड़ारदा में नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों एवं आम नागरिकों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक नेत्रपाल, जिला परिवहन अधिकारी राघव शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई मेहता सहित एनएचएआई के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आसपास के गांवों के नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, प्रोजेक्ट लज्जा के अंतर्गत 19 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक आसपास के विद्यालयों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। ये सत्र केवल महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए होंगे, जिनमें महिला व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विशेष फोकस रहेगा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान श्रीनाथजी उदयपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर एवं रोड सेफ्टी मैराथन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि समाज में स्वास्थ्य, सुरक्षा और जागरूकता को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा सके।
