राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक करेंगे बाल विवाह रोकने में सक्रिय सहयोग

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक करेंगे बाल विवाह रोकने में सक्रिय सहयोग
X

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में संचालित बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत राजकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रशिक्षण शिविर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बाल विवाह की रोकथाम हेतु पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री ओम प्रकाश तोषनीवाल ने स्वयंसेवकों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विवाह के सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्यगत दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही बाल विवाह से संबंधित विधिक एवं दंडनीय प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बाल विवाह की पूर्व सूचना देने की प्रक्रिया, 1098 हेल्पलाइन नंबर की भूमिका तथा बाल विवाह की रोकथाम में युवाओं की सहभागिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बाल विवाह निषेध की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. हेमलता महावर, सहायक आचार्य भारती भवनानी, सुशील काबरा, बालकृष्ण लढ़ा, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी, सरिता मीणा, नानूराम जाट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story