नवरात्रि महोत्सव की धूम

भीलवाड़ा। घोसुण्डा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गरबा डांडिया की धूम मची रही। गांव के निवासियों ने शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गांव घोसुण्डा के हर मोहल्ले में डीजे की धुन पर डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू सनातन धर्म के भक्तजन, मातृशक्ति, बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। मां दुर्गा के पांडाल को रंगीन लाइटिंग और डेकोरेशन से सजाया गया था मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि नवरात्रि के दौरान गांव में एकजुटता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। गरबा महोत्सव और पूजा-अर्चना के कार्यक्रमों ने गांव के निवासियों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया नव दुर्गा गरबा मंडल के अध्यक्ष ने भव्य आरती और पूजा-अर्चना की और गरबा महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान गांव के निवासियों ने एकजुट होकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और गांव की एकता और सौहार्द का प्रदर्शन किया।
