नवरात्रि में गठित होगी अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की नई कार्यकारिणी

चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति (रजिस्टर्ड) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष (सीए) डॉ. आई. एम. सेठिया के नेतृत्व में स्थानीय संघ सहित ब्यावर, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, निम्बाहेड़ा, डूंगला, बडीसादडी, नीमच, जावरा, रतलाम, इंदौर आदि संघो के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ के श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में चार्तुमास हेतु विराजमान दृढ़ संयमी, संथारा विशेषज्ञ, स्पष्टवक्ता, पूज्य गुरुदेव श्री धर्ममुनि जी महाराज आदि ठाणा के दर्शनार्थ पहुंच कर संगठनात्मक व धर्मचर्चा के साथ मांगलिक श्रवण कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर संगठन समिति के वरिष्ठ संरक्षक रमेश भंडारी इंदौर एवं सिद्धराज संघवी निम्बाहेड़ा ने संगठन समिति की गतिविधियों के संबंध में एवं आगे की कार्य योजनाओं के बारे में गुरुदेव को अवगत कराया। पूज्य गुरुदेव ने संगठन समिति की स्थापना से अब तक की कार्य प्रणाली व गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आगे के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आई. एम. सेठिया सहित सभी आगन्तुक गुरूभक्तो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सन् 1958 मे उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री प्यारचंद जी महाराज की सद्प्रेरणा से संस्थापित अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति को अपने मूल उद्देश्यों के साथ सुचारू रूप से संचालित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्यों को आपसी मतभेदों से दूर रहकर संगठन एवं समाज हित में आध्यात्मिक एवं रचनात्मक कार्य करना चाहिए।

गुरुदेव की प्रेरणा से जैन दिवाकर पाठशाला संचालन, संत सतियाजी की वैयावच्च एवं आहार-विहार व्यवस्था सहित स्वधर्मी सहायता आदि के लिए विचार विमर्श कर संगठन समिति की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कार्य योजना तय की गई।

इसमे आपसी सहमति से यह निर्णय किया गया कि लगभग एक करोड़ रुपए का स्थाई फंड तैयार किया जाए। इसके लिए विभिन्न दानदाताओ से सहयोग राशि स्वरूप प्रत्येक से एक लाख ग्यारह हजार रू.की राशि इकट्ठा की जाए। इस अवसर पर वहां उपस्थित 21 गुरुभक्त दानदाताओं द्वारा स्वेच्छा से तत्काल उक्त राशि देने की सहर्ष घोषणा की गई, जिसकी सदस्यों हर्ष हर्ष के जयकारों के साथ अनुमोदना की।

अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष (सी.ए.) डॉ.आई.एम.सेठिया के निर्वाचन पर प्रवर्तक श्री विजय मुनिजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्री गौतम मुनिजी म.सा. सहीत कई साधु संतों के आशीर्वचन एवं शुभकामना संदेश भी पूर्व मे प्राप्त हो चुके है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सेठिया ने बताया कि सभी क्षेत्रों से गुरु भक्तों को जोड़कर नवरात्रि के पावन अवसर पर संगठन समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से संघ और समाज हित के कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।

Next Story