नगर परिषद निंबाहेड़ा और नगर पालिका छोटीसादड़ी में नए विधिक सलाहकार नियुक्त

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग, निदेशालय स्थानीय निकाय जयपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में पूर्व में नियुक्त सभी विधिक सलाहकारों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। उनके स्थान पर नए विधिक सलाहकारों की नियुक्ति की गई है।

जारी आदेश क्रमांक प.8(ग)(122)/नियम/डीएलबी/2024/9026, दिनांक 7 नवम्बर 2025 के अनुसार नगर परिषद निंबाहेड़ा के लिए सुरेंद्र कुमार ओझा, ज्ञानचंद धाकड़ एवं अक्षय गौरव सेठिया तथा नगर पालिका छोटीसादड़ी के लिए अनिल सिंघल एवं सुरेंद्र सिंह को विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।

पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने नगर परिषद निम्बाहेड़ा एवं नगर पालिका छोटीसादड़ी में विधि सलाहकार के पद पर नई नियुक्तियां जारी करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई नियुक्तियों के साथ प्रशासनिक एवं विधिक कार्यों की गति में और अधिक पारदर्शिता व दक्षता आएगी।

Next Story