निंबाहेड़ा उपखंड के बांगरेड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन

निंबाहेड़ा उपखंड के बांगरेड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन
X

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में निंबाहेड़ा उपखंड की बांगरेड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएँ रखीं। जिला कलक्टर ने मौके पर ही जनसुनवाई करते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।

चौपाल में सड़क निर्माण, नालियों का निर्माण, खेतों तक पहुँच मार्ग, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, पेंशन एवं पालनहार योजना से संबंधित कई मामलों पर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। जिला कलक्टर ने अधिकांश मामलों का हाथों-हाथ निस्तारण किया। इस अवसर पर लक्ष्मी बाई कुमावत की लंबे समय से लंबित राशन कार्ड ई-केवाईसी की समस्या का तत्काल समाधान कर उन्हें पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ प्रारंभ कराया गया। इसी प्रकार एक ग्रामीण, जिसका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल नहीं था, उसका ई-केवाईसी कराकर उसे खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस रवींद्र मेघवाल, प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story