नीलगर समाज ने हाजी अब्दुल करीम का किया स्वागत

X
By - vijay |11 Nov 2025 11:09 PM IST
राशमी/चित्तौड़गढ़। गांव राशमी में नीलगर समाज के नव निर्वाचित चौखला मंदारिया के सदर हाजी अब्दुल करीम जी का धूमधाम से स्वागत किया गया। समाज के पंचों की अनुमति लेकर सलीम मारसाब ने हाजी अब्दुल करीम को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपसदर ख्वाजा हुसैन बागौर, उप सेक्रेट्री हबीब हुसैन पीपली, कमरूदीन कुंडिया, हाजी छोटू मोहम्मद, अमीरुद्दीन जी टांक रेलमंगरा, हाजी अब्दुल पचमता, वर्तमान सेक्रेट्री समसूदीन खाखला, वर्तमान खजांची मजीद मोहम्मद और जाकिर भाई आबिद भाई सहित समाज और गांव के कई सम्मानित लोग मौजूद थे।
Next Story
