निंबाहेड़ा नगर परिषद ने पार्कों की अव्यवस्थित सफाई पर दिखाई सख्ती, ठेकेदार को नोटिस जारी

निम्बाहेड़ा।नगर परिषद सीमा क्षेत्र में स्थित पार्कों में अव्यवस्थित साफ-सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने शनिवार को विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर झाड़ियाँ उगी हुई मिलीं तथा गंदगी का ढेर पाया गया।

आयुक्त खटूमरा ने इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए संबंधित श्रमिक आपूर्ति ठेकेदार को नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि निविदा अवधि अभी शेष होने के बावजूद पिछले एक माह से पार्कों में सफाई कार्य हेतु श्रमिकों की सप्लाई नहीं की जा रही है, जो अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है।

आयुक्त ने ठेकेदार को 24 घंटे के भीतर नगर परिषद निंबाहेड़ा के सभी पार्कों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए श्रमिक आपूर्ति करने के लिए पाबंद किया, साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित अवधि में कार्य नहीं किया गया तो राजस्थान लोक उपापन अधिनियम 2012 की धारा 46 के तहत आगामी तीन वर्षों के लिए डिबार (विवर्जित) करने की कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त खटूमरा ने कहा कि शहर के पार्क नागरिकों के स्वास्थ्य और मनोरंजन से जुड़े हैं, इसलिए उनकी स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags

Next Story