जिला चिकित्सालय निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं— जिला कलक्टर

जिला चिकित्सालय निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं— जिला कलक्टर
X

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को निंबाहेड़ा में निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के नाम पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ठेकेदार एवं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से निर्माण की प्रगति, उपयोग में लाई जा रही सामग्री तथा कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्य को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय तहसीलदार, पीएमओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story