निम्बाहेड़ा चुनाव 2026 के नामांकन अंतिम, 12 दिसंबर को संभावित मतदान

निम्बाहेड़ा में अभिभाषक संघ चुनाव 2026 की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोमाणी और सहायक निर्वाचन अधिकारी महावीर जैन ने बताया कि सभी पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए।
अध्यक्ष पद पर रणजीतसिंह राणावत और ज्ञानचन्द धाकड़ आमने-सामने रहेंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सोलंकी, शम्भूलाल तेली और सोनू नायक के बीच मुकाबला होगा। सचिव पद पर दशरथ कुमावत और शुभम छाजेड़, जबकि सहसचिव पद के लिए शुभम छाजेड़ और चन्द्रपालसिंह शक्तावत के नाम शामिल हैं। कोषाध्यक्ष पद पर कुशलराज डूंगरवाल और मुकेश कुमार खटीक मैदान में हैं। पुस्तकालय प्रभारी पद पर ईश्वरलाल धाकड़ ने नामांकन दिया है।
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 9 दिसंबर रखी गई है। इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी और प्रत्याशी अपने घोषणापत्र जारी करेंगे। मतदान की जरूरत होने पर 12 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 3 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
