अब खुला रास्ता – तुर्कियाकलां के ग्रामीणों को मिली राहत"

अब खुला रास्ता – तुर्कियाकलां के ग्रामीणों को मिली राहत
X

चित्तौड़गढ़,। ग्राम तुर्कियाकलां के निवासियों के लिए बीते कुछ वर्षों से एक आम रास्ता बड़ी समस्या बना हुआ था। यह रास्ता तुर्किया से चटावटी की ओर जाता है और गाँव के दर्जनों किसानों और ग्रामीणों के लिए यह मुख्य आवागमन मार्ग था। लेकिन धीरे-धीरे कुछ कास्तकारों द्वारा इस सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा और अवरुद्ध कर दिया गया। इससे न केवल आमजन को परेशानी हो रही थी, बल्कि फसल और कृषि कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।

समस्या का समाधान शुरू – कैम्प में उठी आवाज़

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत तुर्कियाकलां में आयोजित प्रशासनिक कैम्प के दौरान ग्रामीणों ने इस समस्या को प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि आम रास्ता अतिक्रमण के कारण संकरा हो गया है और जनता के लिए असुविधा का कारण बना हुआ है।

प्रशासन ने की त्वरित कार्यवाही

राजस्व विभाग ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान रास्ते के दोनों ओर विधिवत नपती कर निशानात (चिन्हांकन) स्थापित किए गए। इसके बाद प्रशासन की सहायता से रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया गया, जिससे मार्ग पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हुआ।

इस कार्यवाही से ग्रामवासियों को वर्षों पुरानी परेशानी से निजात मिली। अब इस रास्ते का उपयोग सुगमता से किया जा रहा है। आवागमन सहज हुआ है और खेतों तक पहुँचने, पशुओं को ले जाने तथा दैनिक उपयोग में आने वाले संसाधनों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा नहीं रही।

ग्रामवासी रतनलाल जाट ने कहा "पहले हमें अपने ही रास्ते पर चलने में दिक्कत आती थी, अब बिना रुकावट के आसानी से जा सकते हैं। यह प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग है। हम तहे दिल से राजस्थान सरकार और राजस्व विभाग का धन्यवाद करते हैं।"

Tags

Next Story