बीएससी तृतीय सेमेस्टर परिणाम में त्रुटियों को लेकर एन एस यू आई ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग

बीएससी तृतीय सेमेस्टर परिणाम में त्रुटियों को लेकर एन एस यू आई ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग
X

निंबाहेड़ा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा जारी बीएससी तृतीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में भारी त्रुटियों को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है इसी संबंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई इकाई निंबाहेड़ा ने प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।

निंबाहेड़ा एन एस यू आई के ब्लाक अध्यक्ष भंवर सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसयूआई परिवार के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि घोषित परिणामों में लगभग 80% छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है जिससे छात्रों और अभिभावकों में भारी असंतोष व्याप्त है एन एस यू आई संगठन ने परीक्षा परिणाम का शीघ्र पुनर्मूल्यांकन कर त्रुटियों को सुधारने की भी मांग की है, एन एस यू आई ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की जायज मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

इस अवसर पर नवरत्न प्रजापत राहुल गवारिया, निखिल आंजना,रोशन कुमावत, तनीश माली, रवि मेनारिया, बलराम धाकड़, कन्हैया लाल धाकड़, दुर्गेश, पंकज मेघवाल, आदित्य जाट, लवली धोबी, चंदा मीणा, विनीता मीना, मीनाक्षी कुमावत, पूजा मेघवाल, मेघा धाकड़, मलीहा खान, सोना पाटीदार, भैरी मेघवाल, वृद्धा पाठक, जिया, प्रिया पाटीदार, अंजलि गोधावर इत्यादि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Tags

Next Story