धनतेरस के दिन महिलाएं सूर्य उदय से पहले पूजा अर्चन कर पीली मिट्टी लाई

चित्तौड़गढ़ गांव घोसुण्डा में धनतेरस के अवसर पर समस्त मातृशक्ति ग्रुप की महिलाओं ने सूर्य उदय होने से पहले खाली बर्तन लेकर घर से निकली,और खदान पर पहुंच कर मिट्टी पर दीपक,अगरबत्ती,फूल,कुमकुम चढ़ाकर पूजा आराधना की गई पीले सोने के रुप में अपने साथ मिट्टी लाई धार्मिक मान्यता हैं कि पीली मिट्टी में मां लक्ष्मी का वास होता हैं घर में जितनी मिट्टी लाई जायेगी उतना ही धन संपदा लक्ष्मी जी के रुप में आएगी महिलाओं ने पीली मिट्टी को घर-आंगन में लिपकर,उस पर सफेद खड़ी,गेरुआ से मांडणा मांडकर दीपों से सजाया गया महिलाओं ने अपने घरों में सुख-समृद्धि और धन लक्ष्मी की मंगल कामना की इस धार्मिक कार्यक्रम में जमना देवी अजमेरा चंद्रकला चौकड़ा रेखा चौकड़ा रेखा अजमेरा प्रमिला जीनगर,मधु जीनगर गीता जीनगर, ममता जीनगर सीमा जीनगर किरण जीनगर सीता देवी खोईवाल, संतोष खोईवाल गणेशी देवी खोईवाल जमना कुमारी खोईवाल राधा खोईवाल, सपना खोईवाल केसर रेगर सोनिया रेगर नीता रेगर आशा पुजारी चंद्रकला सोनी नीतू सोनी वीनू सोनी सुनिता सोनी सोन प्रभा शर्मा, उपासना दशोरा, शक्खू शर्मा पिंकी जैन पुनम नामदेव छीपा हेमलता साहू, पुजा साहू चंदा साहू टीना साहू जशोदा पायक मोनिका पायक संजू पायक ज्योति कलाल कुशुम प्रजापत रीना भोई सपना भोई डिंपल भोई कोशल्या भोई कंचन टेलर एवं अन्य महिलाओं ने पूजा अर्चना में भाग लिया इस अवसर पर प्रेम शर्मा ने बताया कि धनतेरस पर पीली मिट्टी घर आंगन को शुद्ध करती हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा आती हैं और लक्ष्मी जी आगमन होता हैं समूह संचालक सीमा जीनगर ने बताया कि गांव घोसुण्डा में धनतेरस का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास,उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने घरों में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने दी जानकारी
