निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पहले दिन 1500 से अधिक मरीजों की जांच

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पहले दिन 1500 से अधिक मरीजों की जांच
X


निंबाहेड़ा में हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी पंजीकृत के तत्वावधान में तथा भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान जयपुर के सहयोग से आयोजित दसवें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना और छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह शिविर स्वर्गीय हरीश आंजना, स्वर्गीय गोपीबाई जी आंजना, स्वर्गीय भेरूलाल आंजना एवं स्वर्गीय कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। सोसायटी सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि डाक बंगला रोड स्थित पेच एरिया परिसर में सुबह 9 बजे शिविर प्रारंभ हुआ।

शिविर को लेकर आमजन में भारी उत्साह देखा गया। निंबाहेड़ा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज इलाकों से बड़ी संख्या में नेत्र रोगी शिविर स्थल पर पहुंचे। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर की प्रभारी डॉ पूनम गुप्ता, प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉ सिद्धेश गर्ग सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श किया।

डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि शिविर के पहले दिन 1500 से अधिक मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया गया, जबकि जांच के बाद 360 मरीजों को नेत्र सर्जरी के लिए चयनित किया गया। चयनित सभी मरीजों का ऑपरेशन और उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा।

शिविर के संचालन में निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा। इस दौरान मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने स्वयं मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित यह सेवा शिविर जरूरतमंदों के लिए राहत का माध्यम बनने के साथ समाज में सेवा और संवेदना की भावना को भी मजबूत कर रहा है।

Next Story