नवरात्री के अवसर पर गायों को रचका, पक्षीयों के लिए परिन्डे, ग्रीष्मकाल में गायों के पीने के पानी की व्यवस्था

नवरात्री के अवसर पर गायों को रचका, पक्षीयों के लिए परिन्डे, ग्रीष्मकाल में गायों के पीने के पानी की व्यवस्था
X

चित्तौडगढ । नवरात्री के प्रारम्भ के उपलक्ष्य में गौ सेवा की गई। समाजसेवी नरेन्दु कुमार लौहार पुरोहितों का सांवता ने निरन्तर गौसेवा व पक्षियो के लिए परिन्डे अभियान गौसेवा करने का अभियान शुरू किया।

ग्रीष्मकाल में 500 परिन्डे लगाने का संकल्प लिया एवं गौसेवा हरा चारा , गायों के लिए ग्रीष्मकाल तक पीने के पानी की व्यवस्था करेगें एवं पक्षीयों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासियों एवं समाजजनों की मदद से परिन्डे बांधेगें।

Tags

Next Story