विधायक कृपलानी की अनुशंसा पर ब्लॉक के 80 विद्यालयों में सोलर पैनल के लिए 251 लाख की राशि स्वीकृत

निंबाहेड़ा। नीति आयोग के आशान्वित जिला एवं आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की 48वीं एंपावर्ड कमेटी की बैठक नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में 20 जनवरी 2026 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में चित्तौड़गढ़ जिले से जिला कलेक्टर आलोक रंजन, मुख्य आयोजना अधिकारी विक्रम पोसवाल तथा नीति आयोग के एबीएफ राधाकिशन शर्मा ने भाग लिया।
जिला कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी कि पिछड़े क्षेत्रों के समग्र और तेज विकास के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 जनवरी 2023 को महत्वाकांक्षी आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले से एकमात्र निंबाहेड़ा ब्लॉक का चयन किया गया है।
नीति आयोग द्वारा आशान्वित ब्लॉकों में नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए देशभर से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। इसी क्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर आशान्वित ब्लॉक निंबाहेड़ा के 80 सरकारी विद्यालयों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था। एंपावर्ड कमेटी द्वारा इस प्रस्ताव का चयन करते हुए करीब 2 करोड़ 51 लाख 12 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
विधायक कृपलानी ने बताया कि इस परियोजना के तहत निंबाहेड़ा ब्लॉक के 28 विद्यालयों पर 3 केवी तथा 52 विद्यालयों पर 5 केवी क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे विद्यालयों के विद्युत खर्च में प्रतिवर्ष लगभग 18 लाख रुपये की बचत होगी, जिसे विद्यालयों के अन्य विकास एवं शैक्षणिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगी तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सहायक बनेगी।
इस अवसर पर विधायक चंद कृपलानी ने कहा कि निंबाहेड़ा ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में सोलर पैनल लगाने की यह योजना शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती देगी। इससे न केवल बिजली खर्च में बचत होगी, बल्कि बच्चों को स्वच्छ और हरित ऊर्जा के महत्व के प्रति जागरूक करने में भी मदद मिलेगी। नीति आयोग द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति देना निंबाहेड़ा के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीति आयोग एवं सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिए नवाचारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
इन विद्यालयों में लगेंगे सोलर पैनल
निंबाहेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीखेड़ा, पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा द्वितीय, केली, मिन्नाना, बडौली घाटा, मंडला चारण, अरनोदा, बाड़ी, मरजीवी, सतखंडा, कनेरा, कदमाली, बिनोता, ग़ुड़ा खेड़ा, फलवा, बडौली माधोसिंह, कोटडी कला, भावलीया, सेमलिया, साकरिया, जलियां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अरनिया जोशी, बिनोता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ी, ढोरिया, सरसी, फाचर अहिरान, अरनिया माली, पायरी, लसडावन, बड़ावली, बांसा, बांगेड़ा मामादेव, मांगरोल, डला किशनपुरा, साजनपुर, गादोला, बांगेड़ाघाटा, मेलाना, श्रीपुरा, रठांजना, टाई, ऊंखलिया, निम्बोदा, चरलिया ब्राह्मण, बरवाड़ा, लुनखंदा, धीनवा, भगवानपुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा, ढोरिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरड़ा में 5 केवी के सोलर पैनल तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांगरोल, धनोरा, लसडावन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचा, सेग़वा, मुरलिया, रावलिया, चांदखेड़ा, कल्याणपुरा, करताना, सरलाई, मनोहरखेड़ी, पिपलिया कला, मोहम्मदपूरा, निंबोदा की ढाणी, कोचवा, सांड, विरिया खेड़ी, मडडा गुलफ़रोशन, सगवाड़िया, मंडावली, सांगरिया, टाटारमाला, सापलिया, भुज्याखेडी, चरलिया मेवासा, नरसिंहगढ़ तथा वंडर सीमेंट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुरा में 3 केवी सोलर पैनल लगाएं जाएंगे।
