प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविरों का होगा आयोजन

राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक कृषकों एवं पशुपालकों की ग्राम-2026 में सहभागिता सुनिश्चित करना तथा उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। प्रमुख शासन सचिव (कृषि) द्वारा सभी जिला कलक्टर को इस हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं ताकि अधिकतम किसान लाभान्वित हो सकें।
23 जनवरी से शिविरों का शुभारंभ, कुल 10 दिवस तक आयोजन
इन विशेष शिविरों का शुभारंभ 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर किया जाएगा। इसके पश्चात 24, 25 एवं 31 जनवरी 2026 तथा 01 एवं 05 से 09 फरवरी 2026 तक कुल 10 दिवस तक प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित सभी संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता रहेगी।
पीएम किसान निधि से व्यवस्थाएं, सहकारिता विभाग देगा अतिरिक्त सहयोग
शिविरों के आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा पीएम किसान निधि में उपलब्ध राशि से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त राशि सहकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा प्रत्येक गिरदावर सर्किल में शिविर आयोजन का कैलेंडर तैयार कर सभी संबंधित विभागों को अविलंब सूचित किया जाएगा।
प्रथम दिवस सीएम किसान निधि डीबीटी का प्रदर्शन
23 जनवरी 2026 को आयोजित प्रथम शिविरों में सहकारिता विभाग द्वारा सीएम किसान निधि की डीबीटी एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हुए की जाएगी। शिविरों में गिरदावर सर्किल की सभी ग्राम पंचायतों, जीएसएस तथा कृषि, उद्यान, विपणन, पशुपालन, डेयरी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा, उद्योग एवं जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
दैनिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य
प्रत्येक दिवस शिविर समापन के पश्चात लक्ष्यों के अनुसार प्रगति, कृषकों एवं पशुपालकों की सहभागिता, विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति एवं उपलब्ध कराए गए लाभों की रिपोर्ट जिला कलेक्टर एवं कृषि आयुक्तालय को ई-मेल पर भेजना अनिवार्य होगा।
विभागवार प्रमुख गतिविधियां:
शिविरों में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा तारबंदी, फार्म पौण्ड, डिग्गी, पाइपलाइन, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर, प्लास्टिक मल्च, सौर पंप संयंत्र, फसल बीमा, एमएसपी, सॉइल हेल्थ कार्ड, मिनी किट एवं बीज वितरण, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं ग्राम-2026 प्रचार किया जाएगा।
कृषि विपणन विभाग द्वारा पीएमएफएमई आवेदन, मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों का निस्तारण तथा किसान विश्राम स्थल निर्माण प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
सहकारिता विभाग द्वारा सीएम किसान निधि डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड, एनसीओएल–एनसीईएल सदस्यता, नवीन गोदाम, कस्टम हायरिंग सेंटर, सहकारी ऋण योजनाओं से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पंजीकरण, पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, फर्टिलिटी किट, पशु आहार वितरण एवं गौशाला विकास योजना की जानकारी दी जाएगी।
डेयरी, मत्स्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, उद्योग, जल संसाधन एवं ऊर्जा विभाग द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र लाभार्थियों को त्वरित लाभ प्रदान किया जाएगा।
इन विशेष शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने, कृषक एवं पशुपालकों को सशक्त बनाने तथा GRAM-2026 को व्यापक जनभागीदारी के साथ सफल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलक्टर की अपील-आमजन लाभ उठाएं:
कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने आमजन से अपील की कि वे अपने-अपने गिरदावर सर्किल में आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से कृषकों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर दी जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए ग्राम-2026 में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
