ओपन गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

निंबाहेड़ा |निंबाहेड़ा के समीपवर्ती गांव फाचर अहिरान में फाचर अहिरान फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय ओपन गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना एवं निंबाहेड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष एवं सरपंच विक्रम अहीर,नर्सिंग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर यादव, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान थे।
अतिथियों के प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के जगदीश मेनारिया, आशीष अहीर, अखिलेश मेनारिया,अभय अहीर ने सभी अतिथियों को उपरणा ओढ़ाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष पूरण आंजना एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शारदा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ करवाया।रोमांचक फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय के अंतिम समय में अहीर स्पोर्ट्स की खिलाड़ियों अंजली और भूमिका ने शानदार दो गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। समापन समारोह में अतिथियों ने फाइनल विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
