एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत जागरूकता क्विज़ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जागरूकता क्विज़ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
X

चित्तौड़गढ़ "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (MY Bharat), चित्तौड़गढ़ द्वारा पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेत कलां और सेगवा में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालयों के सहयोग से किया गया। धनेत कलां विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेन्द्र दाशोरा ने की, जिसमें प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्विज़ में अजय बंजारा, प्रवीण शर्मा और देवकरण शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, वहीं निबंध लेखन में राहुल आहिर प्रथम, रिहान मंसूरी द्वितीय और देवराज रेगर तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर वक्ताओं देवेंद्र चौहान, रेणुका भट्ट, राजेन्द्र गगरानी, भंवर सिंह चौहान व कमलेश ने पर्यावरण संरक्षण व मातृत्व भाव पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। इसी श्रृंखला में सेगवा विद्यालय में पर्यावरण एवं मातृ-संवेदना विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जगदीश मोड़, स्नेह गाडरी व कुशाग्र बिलोची क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे और प्रधानाचार्य अनुराधा आर्य द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षक सूर्यप्रकाश गर्ग ने विद्यार्थियों को पौधारोपण हेतु पौधे वितरित किए, ताकि वे एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं। सुमन खोखर, ज्योति वाला ओझा समेत अन्य शिक्षकगण की उपस्थिति रही और अंत में महावीर प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी का आह्वान किया।

Tags

Next Story