ब्लॉक स्तरीय अभिभावक परामर्शदात्री एवं बालिका दिवस का आयोजन

चित्तौड़गढ़ शम्भु लाल सोमानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौडगढ ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर व जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के अभिभावकों को तदानुभूति, जागरूकता एवं राजकीय सुविधा की जानकारी प्रदान करने के लिए एक दिवसीय अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री नगर स्थित मॉडल संदर्भ कक्ष शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।

कार्यक्रम में हेमेंद्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ द्वारा समग्र शिक्षा की गतिविधि समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को राजकीय विद्यालय में नामांकन एवं उनके ठहरावें हेतु दी जाने वाली विभिन्न सुविधाऐं यथा मेडिकल फंक्शनल असेसमेंट कैंप, इसके अंतर्गत चिकित्सक द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाना, एलिम्को द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले कृत्रिम अंग एवं उपकरण, रेल रियायती पास, निशुल्क बस यात्रा पास, विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिए जाने वाले परिवहन, एस्कॉर्ट स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स एवं रीडर अलाउन्स, थैरेपेटिक सर्विस में फिजियोथैरेपी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपीस्ट की सेवाएं, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, एक्सपोजर विजिट, ब्रेल बुक्स, लार्ज प्रिंट बुक्स, स्मार्टफोन एवं लैपटॉप, इनके प्रशिक्षण, सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल प्रशिक्षण, विशेष शिक्षक की व्यवस्था, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे पेंशन, छात्रवृत्ति, आस्था कार्ड, पालनहार, स्कूटी योजना के बारे में द्वारा विस्तार में जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शम्भु लाल सोमानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ एवं अध्यक्षता समावेशी शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा व विशिष्ट अतिथि शुभम कार्यालय अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के सानिध्य में किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की जानकारी शबीया कौसर सन्दर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ द्वारा साझा की गई। सीबीईओ चित्तौड़गढ़ ने अपने उद्बोधन में पैरा ऑलम्पिक विजेता दिव्यांग खिलाडियों के उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सतत रूप से शिक्षा ग्रहण करनी होगी। शिक्षा के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए इनको दी जाने वाली राजकीय सुविधाओं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है, जो इनके जीवन को सफल बनाती है।

अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम में दिव्यांग बालिकाओं के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर बालिका द्वारा पत्र वाचन, नृत्य एवं अभिव्यक्ति भी व्यक्त की। इसी के साथ शिक्षा क्षेत्र के विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाईन कार्यक्रम स्कूल इनोवेशन मैराथन कार्यक्रम टीम लीडर अर्चना त्रिपाठी, वर्षा रेगर, जाहिदा एवं प्रशान्त सुथार को भारत सरकार से जारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं के लिए स्थानीय संस्था चित्तौडगढ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के अध्यक्ष दीपक पगारिया एवं शिवानी जैन ने बालक-बालिका को स्वेटर एवं स्टेशनरी किट वितरित किए गए। सीवीआटी 361 ने भविष्य में भी जरूरतमंद बच्चों की सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र कुमार सोनी एवं आभार शबीया कौसर द्वारा व्यक्त किया गया।

बच्चों को सुविधाऐं दिलाने हेतु संदर्भ व्यक्ति कैलाश चंद्र धोबी, उमा जोशी, एवं पंजीकरण में विशेष शिक्षक रेखा कुमारी मीणा एवं वर्षा कंवर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर नेमीचंद, प्रदीप कुमार, रमेश चंद्र सेन आदि उपस्थित रहें।

Next Story