अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर की बैठक का आयोजन

चित्तौड़गढ़ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एटीबीएफ महिला टीम चित्तौड़गढ़ द्वारा विशाल महिला रक्तदान शिविर की तैयारियों की हुई बैठक आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन महिला टीम सचिव तारा पारीक ने बताया कि फाउंडेशन संस्थापक सुनील ढीलीवाल की प्रेरणा से प्रत्येक अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लगातार 10 वर्षो से महिला टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा हे। इसी क्रम में आज पंचायत समिति सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।’

बैठक में नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता ने कहा कि जहां महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी होती जा रही तो इस जीवनदायिनी मानव सेवा में महिलाएं क्यों पीछे रहे इसलिए मातृ शक्ति को टीम के सभी मेंबर्स मोटिवेट कर रजिस्ट्रेशन को ओर आगे बढ़ाने के सतत प्रयास करे ताकी गत वर्ष का 258 का हमारा ही रिकॉर्ड हम तोड़ सके । उपाध्यक्ष अनामिका चौहान ने कहा की इस प्रयास में एटीबीएफ महिला टीम ने अभी तक स्कूल ओर कॉलेज में जाकर स्टॉफ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जिससे अभी तक 275 महिलाओं के रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन हो चुके है। उपाध्यक्ष दिलखुश खेरोदिया के अनुसार इस बार भी 9 मार्च को महिला रक्तदान शिविर मांगलिक धाम में चंद्रलोक सिनेमा के पीछे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक रक्त उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस बैठक में मोहल्ला कमेटीया बनाई गई जो घर घर जाकर महिलाओं को मोटिवेट कर निमंत्रण देगी। इस अवसर पर संस्थापक ढीलीवाल ने बताया की इस केम्प के प्रायोजक मीना नरेन्द्र चोरडिया मोनोमार्क होंगे व अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह की गौरवमय उपस्थिति में महिलाएं इसे रक्तदान उत्सव के रूप में मनाएगी। बैठक में पूर्णिमा मेहताए अनामिका चौहानए सरोज नाहरए रीना जागेटियाए प्रमिला बडालाएस्मिता तरावतए अंजू चिपड़ए रुचिका सोमानीए राखी गुप्ताएकमलेश जाटए मधु सोमानी आशा वेदएनिशिका ढीलीवालए सपना जैनए तारा सहलोत तारा पारीक शिवानी शाहू प्रीति मीणा ने भी महिला रक्तदान को किस प्रकार बढ़ाया जाए इस पर अपने विचार रखे।

Next Story