पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बिजयपुर, केलझर एवं अमरपुरा में बहुविभागीय सेवा शिविरों का आयोजन

चित्तौड़गढ़, । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को चित्तौड़गढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बिजयपुर, केलझर एवं अमरपुरा में बहुविभागीय सेवा शिविरों का सफल आयोजन किया गया।
शिविरों में उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं मौके पर ही आवेदनों के निस्तारण की कार्रवाई की गई।
शिविर में 76 पेंशनरों का मौके पर सत्यापन किया गया। 58 नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किया गया। जनआधार अद्यतन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हुए। विद्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं पौधारोपण किया गया।
शिविर में 40 वर्ष पुराना भूमि विवाद – 45 बीघा भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा कराया गया। सार्वजनिक चरागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
उपखण्ड अधिकारी देवल ने प्रत्येक शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं सेवा प्रदाय प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।