शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ का आयोजन

चितौड़गढ़ खेल वह वस्तु है जो जीवन में अनुशासन के साथ सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्त विचार विधायक श्री चन्द्रभानसिंह आक्या ने रा उ मा वि अगोरिया के सानिध्य में धनेश्वर महादेव भदेसर में आयोजित माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
भदेसर के धनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर के उद्घाटन के दौरान श्री आक्या ने शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति एवं पाठ्यक्रम लागू करने के लिए विधानसभा स्तर पर माँग उठाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने खिलाडियों के डी.ए . बढ़ाने पर भी विश्वास एवं आश्वासन दिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री गोवर्धन लाल देवत , ए.सी.बी.ओ. हेमंत जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा नेता भामाशाह श्री हीरा लाल जी रैबारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा श्री आजाद खान पठान ने शारीरिक शिक्षा की सत्र 25- 26 में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगितताओ के सामान्य नियम एवं जानकारी प्रदान की आयोजक विद्यालयरा उ मा वि अगोरिया भदेसर के शारीरिक शिक्षा महेश आचार्य ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि वाकपीठ में 315 संभागी भाग ले रहे हैं संगोष्ठी में श्री ओंकार लाल जाट ने कबड्डी एथलेटिक्स में श्री जगन्नाथ सिंह एवं अन्य परिचर्चा में सूर्य प्रकाश गर्ग एवं चंद्रकांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए सभी का आभार राजेश ओझा वापस अध्यक्ष के द्वारा व्यक्त किया गया
