शहरी सेवा शिविर 2025 में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ

चित्तौड़गढ़ । जिला प्रशासन द्वारा 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत विभिन्न निकायों में शहरी जनहित के कार्यों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। शिविरों के दौरान आमजन को त्वरित सेवाएँ प्रदान करने हेतु विभागीय टीमों द्वारा विशेष कार्यवाही की गई।

इस अवधि में कुल 452 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें प्रमुख रूप से कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत पट्टे के 89 प्रकरण, 69ए के अंतर्गत जारी पट्टे के 70 प्रकरण, स्टेट ग्रांट के अंतर्गत पट्टे के 117 प्रकरण, पूर्व में जारी पट्टों के समर्पण पश्चात पुनः पट्टा के 32 प्रकरण, अपंजीकृत पट्टों को पुनर्वैध कर पंजीकरण के 62 प्रकरण, नाम हस्तांतरण के 35 प्रकरण, भवन मानचित्र प्रकरण के 7 प्रकरण, निर्माण अवधि विस्तार स्वीकृतियाँ के 19 प्रकरण एवं अन्य 21 प्रकरणों का शिविरों मे निस्तारण किया गया।

रैंकिंग के अनुसार निंबाहेड़ा नगर पालिका ने 91 प्रकरण, आकोला नगर पालिका ने 17 प्रकरण, बेगूँ नगर पालिका ने 292 प्रकरण, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद ने 39 प्रकरण, कपासन नगर पालिका ने 17 प्रकरण, बड़ीसादड़ी नगर पालिका ने 7 प्रकरण एवं रावतभाटा नगर पालिका ने 06 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इन शिविरों के माध्यम से जनता को समयबद्ध राहत एवं पारदर्शिता के साथ सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। आगामी शिविरों में भी इसी प्रकार जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से किया गया।

Tags

Next Story