चित्तौड़गढ़ में 15 हजार से अधिक महिलाओं ने किया घूमर, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

X

चित्तौड़गढ़ । इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी मेले के दौरान 15 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस ऐतिहासिक आयोजन में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया के सीईओ पवन सोलंकी ने रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सांसद सीपी जोशी और जिला कलेक्टर आलोक रंजन को सौंपा।

राष्ट्रीय स्वदेशी मेले के आयोजन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूडीएच मंत्री जबर सिंह खर्रा सहित जिले के विधायक भी मौजूद रहे। प्रसिद्ध लोक गायिका सीमा मिश्रा के घूमर गायन की प्रस्तुति पर महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सामूहिक घूमर नृत्य किया।

इससे पहले 30 मार्च को सूरत में 12 हजार महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य कर रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसे चित्तौड़गढ़ ने पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। इंदिरा गांधी स्टेडियम के लगभग 3.50 लाख वर्ग फीट के कवर्ड एरिया में 15 हजार से अधिक महिला और बालिकाओं ने एक साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगा। चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक भूमि पर हुआ यह आयोजन राजस्थान की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाएगा।

इस सामूहिक नृत्य में 5 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की महिलाओं ने उत्साह, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ सहभागिता निभाई, जो आयोजन की सफलता का प्रतीक बना।

Tags

Next Story