निम्बाहेड़ा राष्ट्रीय दशहरा मेला- 2024: मेला आयोजन स्थल पर रंग रोगन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं मरम्मत कार्य आरंभ

मेला आयोजन स्थल पर रंग रोगन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं मरम्मत कार्य आरंभ
X

निम्बाहेड़ा। नगर के राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात दस दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला का शुभारम्भ 3 अक्टूबर से होगा। इस आयोजन को लेकर नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी है।

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार को दशहरा मैदान क्षेत्र में नगर पालिका के सहायक अभियंता कैलाश देवल के निर्देशन में राम लीला मंच, मीरा रंगमंच सहित अशोक वाटिका आदि स्थानों पर मरम्मत एवं रंग रोगन कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान के मुख्य मार्ग के मध्य स्थित डिवाइडर की भी सफाई करवा दी गई है एवं मेले में आने वाले मेलार्थियों को आकर्षित करने योग्य रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है।

800 केवी विद्युत सप्लाई के साथ होगा मेला रोशन

राष्ट्रीय दशहरा मेला के दौरान विद्युत आपूर्ति की सुदृढ एवं निर्बाध व्यवस्था के लिए नगर पालिका द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से करीब 800 किलो वॉट बिजली की मांग की गई है। इस संबंध में एवीवीएनएल के सहायक अभियंता विपिन सेन ने बताया कि दशहरा मेला आयोजन के दौरान दस दिनों तक मेलार्थियों एवं दुकानदारों को निर्बाध विद्युत उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के तकनीकी कर्मचारी विद्युत लाइनों के दुरुस्तीकरण कार्य मे जूट हुए हैं। सेन ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा विभाग से 800 किलो वॉट बिजली की मांग की गई है, जिसके लिए विद्युत विभाग द्वारा मेला आयोजन स्थल पर 2 स्थानों पर 315 केवीए, एक स्थान पर 160 केवीए एवं एक स्थान पर 100 केवीए का ट्रांसफर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सेन ने बताया कि दशहरा मेला में निर्बाध रूप से बिजली मिल सके इसके लिए मेले में निम्बाहेड़ा सिटी 12 पोल जीएसएस एवं दशहरा मैदान जीएसएस से बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

एवीवीएनएल के शहर कनिष्ठ अभियंता पूनम दुबे ने बताया कि दशहरा मैदान पर मेले में विद्युत आपूर्ति को लेकर समरथ कुमावत, देवेंद्र मेनारिया, रोशन खटीक, धनराज मेघवाल, मुकेश धाकड़ आदि तकनीकी कर्मचारियों की टीम द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जेईएन ने बताया कि 22 सितंबर, रविवार को विद्युत लाइनों के रख रखाव कार्य के लिए प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक सविता कॉलोनी, निवेदिता कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, बापू बस्ती, स्वामी विवेकानंद सर्किल, राजोरा गली, पोस्ट ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड, सुन्दर नगर, वाम नगर कॉलोनी, रजा कॉलोनी, हुड़को कॉलोनी, विपुल नगर, नगर पालिका कर्मचारी कॉलोनी, विस्तार कॉलोनी, नाकोड़ा नगर, रमेश नगर, पुरना हाउसिंग बोर्ड, बस स्टैंड, शांति नगर, सोमनाथ नगर, अरिहंत नगर, कलिका गैस ऑफिस के पास, इश्काबाद, कच्ची बस्ती, रॉयल पारस होटल के पास, बड़ोली रोड, विक्रम नगर, शिवानी नगर, उदयपुर रोड, मंडी चौराहा, ईदगाह चौराहा, जिला अस्पताल, इंदिरा कॉलोनी के कुछ भाग, छोटीसादड़ी रोड, धान मंडी, भैरव वाटिका, एसडीएम ऑफिस, नई कोर्ट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

Next Story