चित्तौड़गढ़ में नीम का पेड़ गिरने से दहशत, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के जर्जर हालात पर उठे सवाल

चित्तौड़गढ़ के मीठाराम का खेड़ा क्षेत्र स्थित प्रतापनगर पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में लगे पुराने नीम के पेड़ों से आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया है। क्षेत्र के महेश मेहता ने बताया कि मुख्य अफसर के क्वार्टर की बाउंड्री के पास लगा एक नीम का पेड़ मध्यरात्रि में टूटकर विश्वनाथ कॉलोनी के एक मकान पर जा गिरा। सौभाग्य से मकान को बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आसपास के घरों और बाउंड्री की दीवारों में दरारें आ गई हैं, जिससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी की बाउंड्री के पास कई अन्य पेड़ भी झुके हुए हैं, जो तेज आंधी या तूफान में कभी भी गिर सकते हैं। इससे लोगों को हर समय जान माल के नुकसान का भय सताता रहता है।
बताया गया कि पी एंड टी कॉलोनी में करीब पंद्रह वर्षों से कोई अधिकारी या कर्मचारी निवास नहीं कर रहा है और पूरी कॉलोनी धीरे धीरे खंडहर बनती जा रही है। मोहल्लेवासियों ने पहले भी पोस्ट ऑफिस जाकर अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया था और पेड़ों को कटवाकर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की थी, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ। आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
