"कागज़ मिले, अधिकार मिला – अब बेफिक्र हैं लालसिंह और गोपाल सिंह"

चित्तौड़गढ़, । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत बड़ी सादड़ी पंचायत समिति की भाटोली (ब्रा.) ग्राम पंचायत में मंगलवार 8 जुलाई को आयोजित शिविर में एक महत्वपूर्ण मांग को त्वरित कार्रवाई द्वारा पूरा कर, प्रशासन ने आमजन के भरोसे को और भी मजबूत किया।
ग्राम खानपुरा के निवासी लालसिंह पुत्र चतुर्भुज रावत एवं गोपाल सिंह पुत्र डालूसिंह रावत ने शिविर में पहुंचकर बताया कि उनके पास अपने आवास का कोई वैध पट्टा दस्तावेज नहीं है, जिससे वे लंबे समय से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे।
इस शिकायत को कैंप प्रभारी द्वारा गंभीरता से लिया गया और तुरंत ही पंचायतीराज विभाग के उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वे बिना विलंब आवश्यक कार्रवाई करें। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पट्टा जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। आवश्यक दस्तावेजों की जांच के पश्चात, उसी शिविर के दौरान आवासीय पट्टे जारी कर दिए गए, जिससे शिकायतकर्ताओं को तत्काल राहत मिली।
लालसिंह एवं गोपाल सिंह ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "अब हमारे पास कागज़ी अधिकार हैं, जिससे हम सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे और भविष्य सुरक्षित महसूस हो रहा है।"