यात्रीगण ध्यान दें...रेलवे ने बदला नियम, यात्री अब इन समय पर देख सकेंगे रिजर्वेशन चार्ट

यात्रीगण ध्यान दें...रेलवे ने बदला नियम, यात्री अब इन समय पर देख सकेंगे रिजर्वेशन चार्ट
X

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे लगातार अपने नियमों को बदल रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनने के नियमों में भी बड़ा परिवर्तन कर दिया है। रेलवे के नए नियमों के मुताबिक, अब यात्रियों को एक दिन पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं।

ये है नया समय

रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, अब ट्रेन के प्रस्थान समय के अनुसार चार्टिंग के नियम इस प्रकार होंगे। अब सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनें का पहला आरक्षण चार्ट पिछली रात 9:00 बजे (21:00) तक तैयार कर लिया जाएगा।

जबकि दोपहर 2:00 बजे से रात 11:59 बजे और रात 12:00 से सुबह 5:00 बजे तक जाने वाली ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन छूटने से कम से कम 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे पहले रेलवे की तरफ से बताया गया था कि सुबह 9 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के चार्ट पिछली रात 9 बजे तक बना लिए जाएं।अब इस नियम की समीक्षा के बाद इसे और स्पष्ट व विस्तृत कर दिया गया है।

जबकि रेलवे ने सेकंड चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अभी के मौजूदा नियमों के अनुसार जारी रहेगा ताकि अधिकतम करंट बुकिंग को बढ़ावा मिल सके। नए निर्देश रिमोट चार्टिंग लोकेशन पर भी लागू होंगे। रेलवे का कहना है कि, नई चार्ट बुकिंग से यात्रियों को सीट का स्टेटस पहले ही क्लियर हो जाएगा जिससे वेट लिस्ट या आरएससी वाले यात्रियों को समय रहते यात्रा की योजना बनाने में सुविधा होगी। जबकि अधिक सीटों की उपलब्धता करंट बुकिंग में बढ़ेगी। रात में सफर करने वालों को पहले चार्ट मिल जाने से ट्रैवल की पुख्ता तैयारी हो सकेगी। ट्रेनों में बेहतर सीट अलॉटमेंट संभव होगा जिससे अंतिम समय की गड़बड़ियों से बचा जा सकेगा।

दरअसल,रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों को बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस, अधिकतम सीट यूटिलाइजेशन और डिजिटल चार्टिंग सिस्टम के तहत ट्रेनों की समय से चार्टिंग के लिए किया है। इससे करंट बुकिंग से मिलने वाला रेवेन्यू भी बढ़ेगा और यात्रियों को यात्रा शुरू होने से पहले ही अपने टिकट स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

Tags

Next Story