शहादत को नमन, 26 दिसंबर को नगर कीर्तन

चित्तौडगढ । चित्तौड शहर में सिख समाज द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह जी के चारों साहबजादे और माता गुजरकौर जी की शहादत को समर्पित नगर कीर्तन किया जाएगा।
सिख प्रबन्धक कमेटी चितौडगढ के अध्यक्ष हरमीतसिंह अरोड़ा ने बताया कि दिनांक 26 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 1ः30बजे गोरा बादल स्टेडियम से प्रारम्भ होकर गोलप्याऊ चौराहा होते हुए सुभाष चौक से रोडवेज शहर कोतवाली होते हुए कलेक्ट्री चौराहे से फ्लाईऑवर से प्रतापनगर स्थित गुरूद्वारे पहुंच कर अरदास के साथ समापन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी मौजूद रहेगें।
सिख धर्मानुसार 21 दिसम्बर से 28 दिसम्बर के बीच गुरू गोबिन्द सिंह जी के पूरे परिवार ने शहादत प्राप्त की।
उपाध्यक्ष संदीप सिंह ‘‘शम्मी’’ ने जानकारी दी कि क्षेत्रवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ ‘‘नगर-कीर्तन’’ का स्वागत सत्कार किया जाएगा।
साथ ही पंजाब के प्रसिद्ध ‘‘बीर-खालसा’’ का अखाड़ा का इस अवसर पर प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आप शहर के क्षेत्रवासियों से अपील है कि इस धार्मिक भव्य नगर कीर्तन का लाभ लेवें।
