पेन्शनर दिवस 17 दिसम्बर को

चित्तौडगढ |, राजस्थान पेन्शनर समाज जिला शाखा चित्तौडगढ के सभागार में 17 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे ‘‘पेन्शनर दिवस’’ मनाया जायेगा, साथ ही सी.सीए पेन्शन नियम संशोधन विधेयक के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जावेगा।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा के अनुसार पेन्शनर दिवस पर पूर्व में दी जा रही पेन्शनर्स सुविधाओं, देय वेतनमानों व सुधार कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की जायेगी, साथ ही प्रदेशाध्यक्ष शंकरसिंह मनोहर से प्राप्त निर्देशानुसार पेन्शनर समाज के लौह पुरूष डी.एस. नकारा को श्रद्वांजली दी जायेगी। इस हेतु प्रत्येक उपशाखा मे इनकी तस्वीर लगाकर पेन्शनर के हितार्थ इनके द्वारा किए गए कार्याे को स्मरण कर पुष्पांजली दी जायेगी। जिला स्तर पर भी पेन्शनर्स दिवस का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसमें क्षेत्र के सभी पेन्शनर का भाग लेगें। जिलामंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा के अनुसार पेन्शनर्स के हितों पर कुठाराघात से संबंधित सीसीए पेन्शन नियम संशोधन विधेयक 2025 को वापस लेने बाबत बुधवार 17 दिसम्बर को दोपहर में जिला प्रशाधन को पीएम नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केन्द्र सरकार के नाम पेन्शनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा के नेतृत्व में कार्यकारिणी के शिष्ट मण्डल द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। श्री दशोरा ने सभी उपशाखाआंे को पेन्शनर दिवस मनाने के साथ ही ज्ञापन भिजाने का अनुरोध किया हैं।
