निम्बाहेड़ा में गुलाबी सर्दी तेज, अलाव के सहारे गर्माहट तलाशते ग्रामीण

निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में मौसम लगातार बदल रहा है और गुलाबी सर्दी ने तेज दस्तक दे दी है। सुबह और शाम की ठिठुरन इतनी बढ़ गई है कि ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों तक लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और अधिक पड़ सकती है तथा शीत लहर चलने की संभावना भी जताई गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार पर्याप्त वर्षा और एलनीनो के प्रभाव के चलते प्रदेश में सामान्य से अधिक सर्दी महसूस की जा रही है।
बडोली माधोसिंह ग्राम में बुधवार सुबह ग्रामीण अलाव तापते नजर आए। इसी दौरान निम्बाहेड़ा से गांव विहार के लिए पहुंचे विहार सेवक दिलीप पारख, भेरू सिंह बोडाणा, अशोक तेजीवत, अतुल बोडाणा, मुकेश बम्ब और यशवंत चपलोत भी ठंड महसूस करते हुए ग्रामीणों के साथ अलाव के पास बैठकर गर्माहट लेने लगे।
सुबह और शाम बादलों की आवाजाही के कारण ठंड और बढ़ी है। लोग गर्म पेय, ऊनी वस्त्र, हीटर और अलाव जैसे उपायों से सर्दी से बचाव कर रहे हैं।
