नंदिनी गौशाला में कल्प कल्पवृक्ष का जोड़ा लगाया

चित्तौडगढ । नंदनी गौशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कल्प कल्पवृक्ष का जोड़ा व पारस पीपल लगाया गया। गोवर्धन लाल लोधा ने बताया कि मुकेश गुर्जर सरपंच लाल का खेड़ा पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष बसंती लाल पंचोली पर्यावरण प्रेमी शिक्षक भूरा राम कुम्हार प्रधानाध्यापक भेरडा मुबारक खान के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया। इस पुनीत अवसर पर लालजी गुर्जर, गेंदमल शर्मा, प्रहलाद शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश शर्मा, रमेश लोधा, भेरूलाल लोधा, दीपक लोधा , गोविंद जाट बराड़ा, राजू जाट बराडा, राजू सिंह भाटी बराड़ा, मेघराज गुर्जर लालजी का खेड़ा का सहयोग रहा।
इससे पूर्व भी बसंती लाल पंचोली व भूरा राम कुम्हार ने सारणेश्वर महादेव मंदिर गंगरार, त्रिपोलिया हनुमान मंदिर , रानीखेड़ा निंबाहेड़ा महादेव मंदिर खोडीप हनुमान मंदिर कुंवालिया व श्री राम मंदिर चंदेरिया आदि धार्मिक स्थलों पर भी कल्पवृक्ष के जोड़े लगाए गए।
