चित्तौड़गढ़ में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में 1100 जोड़ें करेंगे 1008 पौधों का रोपण : सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में 1100 जोड़ें करेंगे 1008 पौधों का रोपण : सीपी जोशी
X

चित्तौड़गढ़ ।भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज चित्तौड़गढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के अनगढ़ बावजी में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत 1100 जोड़ों के द्वारा 1008 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को अनगढ़ बावजी में पौधारोपण कर प्रातः 9.30 बजे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में पांच कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

सीपी जोशी ने बताया कि पौधारोपण में नीम, पीपल, बरगद जैसे दीर्घायु पौधों को पंचगव्य से तैयार गमलों सहित गड्ढों में रोपित किया जाएगा और उनके पास ही में एक पानी से भरा मटका भी गाड़ा जाएगा, जिससे इन पौधों को सालभर पानी और खाद स्वत: ही मिल सके। साथ ही पंचगव्य से बने गमलों के कारण पौधों में जैविक कीटनाशक भी पौधों के विकास में सहायक होंगे। इन पौधों की तकनीकी रूप से निरीक्षण एवं देखरेख विष्णु दत्त शर्मा सेवानिवृत्त उप निदेशक कृषि विपणन एवं सचिव कृषि उपज मंडी नोहर भादरा द्वारा की जाएगी।

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में 1100 जोड़े विधिविधान से पूजन कर इनका रोपण करेंगे।

सांसद सीपी जोशी ने बताया की आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान दौरान कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर , जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट,जिला प्रमुख भुपेंद्र सिंह बडोली, जिला महामंत्री रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव ,पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटू लाल सुथार, उदयपुर जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, जिला प्रचार प्रमुख गोवर्धन जाट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सुथार, जिला मंत्री करनल सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप लढ्ढा सहित कपासन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Story