25 सितंबर को पीएम मोदी का बांसवाड़ा दौरा, तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

25 सितंबर को पीएम मोदी का बांसवाड़ा दौरा, तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
X

निम्बाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को बांसवाड़ा में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर रविवार को विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री चंद कृपलानी की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य वक्ता एवं पीएम मोदी की बांसवाड़ा यात्रा के विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा धरियावद ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा का प्रचार कर अधिक से अधिक आमजन को पहुंचाने का प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सातों मण्डल अध्यक्षों से चर्चा कर रैली के संदर्भ में आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी।

विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि देश के 9 वें एवं राजस्थान के दूसरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बांसवाड़ा में शिलान्यास होने जा रहा है। इस पावर प्लांट के निर्माण से क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां बढ़ेंगी, रोजगार के अवसर सृजित होंगे, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा और आस-पास के जिलों का भी विकास होगा। विधायक कृपलानी ने उपस्थित मण्डल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर दी गई जिम्मेदारी को लेकर गंभीरता से लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Next Story