डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर कार्यक्रमों की तैयारी, हर्षवर्धन सिंह रूद बने जिला संयोजक

X
चित्तौड़गढ़ |भारतीय जनता पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा 6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि आयोजन को लेकर युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा राजसमंद सह प्रभारी हर्षवर्धन सिंह रूद को जिला संयोजक मनोनीत किया गया है।
हर्षवर्धन सिंह रूद ने विश्वास जताया कि वे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए डॉ. मुखर्जी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जयंती के अवसर पर मंडल स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Tags
Next Story