स्टेट चैंपियनशिप टीमों के चयन के लिए चित्तौड़गढ़ में हुई तैयारी

स्टेट चैंपियनशिप टीमों के चयन के लिए चित्तौड़गढ़ में हुई तैयारी
X

चित्तौड़गढ़ अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन ओर राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार अंडर 14 व अंडर 17 बालक स्टेट चैंपियनशिप होने जा रही है जिसके लिए जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देश पर गठित चयन समिति ने जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ की टीम के चयन के लिए आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता ,ट्रायल कैंप mppg कॉलेज में आयोजित हुई जिसमें करीब 50 खिलाड़ीयो ने भाग लिया चयन कमेटी के मंदीप सिंह, इफ्तेखार अहमद, रफीक खान, रिजवान मंसूरी, अरशद खान की मौजूदगी में प्रतियोगिता, ट्रायल हुई जिसमें जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ से संबद्धता प्राप्त क्लबों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के धर्मेंद्र सिंह, सनराइजर्स क्लब के शाहिद हुसैन मेवाड़ क्लब के मोहम्मद शकील, यूनिटी क्लब के राजू भाई एवम लखन नाथ , अजय,रेहान, तुरब, इब्राहीम, नवदीप, फरदीन, हसन, पवन आदि फुटबॉल खिलाड़ियों ने सहयोग किया।अंडर 17 की टीम 22 तारीख को स्टेट टूर्नामेंट में खेलने सीकर जाएगी और अंडर 14 की टीम अजमेर जाएगी।

Next Story