रन फॉर विकसित राजस्थान के आयोजन की तैयारी पूर्ण

चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ के आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
यह दौड़ जिला प्रशासन के तत्वावधान में 21 दिसंबर को प्रातः 08:00 बजे जिला कलक्ट्रेट मुख्यालय से प्रारम्भ होकर सुभाष चौक तक आयोजित की जाएगी। दौड़ में महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट एवं गाइड, एन.वाई.के. के युवा, खिलाड़ी एवं विभिन्न खेल संघों के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
जिला खेल कार्यालय से खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों, शिक्षा विभाग से शारीरिक शिक्षकों व विद्यालयों के विद्यार्थियों, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न क्लबों एवं खेल संघों से लगभग 400 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था तथा प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की समुचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभागों को प्रदान किए गए हैं।
रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ में जनप्रतिनिधियों के रूप में चन्द्रभान सिंह आक्या, विधायक चित्तौड़गढ़ एवं सी. पी. जोशी, लोकसभा सांसद को आमंत्रित किया गया है।
