राजकीय विद्यालय को एलईडी, पंखे व पानी की केन भेंट की

राजकीय विद्यालय को एलईडी, पंखे व पानी की केन भेंट की
X


निंबाहेड़ा-निंबाहेड़ा की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी कचहरी में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान कर महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान दिया वरिष्ठ सदस्य लायन सुरेश सहलोत की प्रेरणा से क्लब अध्यक्ष विक्रमादित्य खेरोदिया द्वारा 43 इंच एलईडी विद्यालय को भेंट की, जबकि लायन सुरेश सहलोत द्वारा पांच पानी की केन, तीन छत पंखे व अन्य सामग्री विद्यालय प्रशासन को सौंपकर छात्रों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराई गई।

इन संसाधनों से विद्यालय में बेहतर रोशनी, स्वच्छ पेयजल तथा अध्ययन के लिए अधिक अनुकूल वातावरण सुनिश्चित होगा, जिससे विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

विद्यालय प्रशासन ने लायंस क्लब गोल्ड के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमित साधनों वाले सरकारी विद्यालयों के विकास में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि समाजसेवा उनकी प्राथमिकता है और शिक्षा सशक्तिकरण उनके प्रयासों का मुख्य आधार है।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, क्लब के लायन गोविंद सोनी, क्लब सचिव लायन विकास मूंदड़ा ,उपाध्यक्ष लायन अभिषेक सोनी, लायन हीरानंद लालवानी लायन रमेश तोतला, लायन बंसीलाल जीवनानी, लायन श्याम सुंदर अग्रवाल, लायन मोहसिन अहमद,लायन किशोर चिमनानी, लायन सत्य प्रकाश जैथ लिया, लायन, कैलाश लढा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Next Story