प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को उनकी दहलीज पर शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर शुक्रवार को निम्बाहेड़ा उपखंड की बिनोता एवं मिण्डाना ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित हुए।
शिविर का आयोजन निम्बाहेड़ा विधायक
चंद कृपलानी की अध्यक्षता में तथा शिविर प्रभारी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा एवं सहायक शिविर प्रभारी धनश्याम जरवार, तहसीलदार, निम्बाहेड़ा के निर्देशन में किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित बैनर एवं पोस्टर लगाकर आमजन को जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के भवानी सिंह देथा (IAS) द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। उनके साथ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, राजेन्द्र सिंह,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय कुमार पाठक, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग राजकुमार शर्मा, तथा जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख सचिव श्री देथा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग लम्बित फार्मर रजिस्ट्री कार्य को पूर्ण किया जाए। किसानों को गिरदावरी एप की जानकारी देकर डाउनलोड करवाया जाए। राजस्व रिकॉर्ड की अशुद्धियाँ धारा 136 के अंतर्गत शिविर में ही शुद्ध की जाएं। आपसी सहमति के विभाजन प्रकरणों का निस्तारण शिविर स्थल पर ही किया जाए। लम्बित नामान्तरण एवं न्यायालयीय नोटिसों की तामीली शीघ्र की जाए। विद्युत विभाग वर्षाकाल में सुरक्षा की दृष्टि से लटके हुए तारों व खंभों को दुरुस्त किया जाए। पंचायत राज विभाग स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों पर पट्टे जारी किए जाएं। कोई भी आवेदन लंबित न रहे।
रसद विभाग पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना एवं उज्ज्वला योजना का लाभ तुरंत दिलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग लम्बित UDID कार्ड जारी कर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। कृषि विभाग किसानों की भूमि का मृदा परीक्षण कर सुधारात्मक सुझाव दिए जाएं।
लाभार्थियों को मिनी किट एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की जाए। आयोजना विभाग जन आधार सीडिंग एवं सामाजिक पेंशन योजनाओं का भौतिक सत्यापन पूर्ण किया जाए।
बिनोता ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 46 नोटिसों की तामीली। 2 कुरैजात प्रकरणों, 6 आपसी सहमति से विभाजन के प्रकरणों, 57 लम्बित नामान्तरणों के प्रकरणों, 22 फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूर्ण किए गये। 734 ग्रामीणों को किसान गिरदावरी एप की जानकारी दी गई, जिनमें से 66 किसानों ने मोबाइल पर एप डाउनलोड किया। भू-राजस्व अधिनियम की धारा 136 के अंतर्गत 108 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार मिण्डाना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 150 खसरा शुद्धिकरण प्रकरणों, 8 आपसी सहमति से विभाजन प्रकरणों, धारा 136 का 1 प्रकरण एवं 15 नोटिसों की तामीली के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 24 किसानों को मिनी किट वितरण। किसानों को 998 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसियाँ वितरित।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों एवं प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट किया गया। उपस्थित आमजन ने राजस्थान सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए ग्रामीण सेवा शिविर आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।
उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि आगामी शिविर 04 अक्टूबर को ग्राम पंचायत अरनिया जोशी एवं अरनोदा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित होगा। उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी विकास पंचोली ने अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों से शिविर में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
