गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र हेतु कार्मिकों के प्रस्ताव आमंत्रित

चित्तौड़गढ़, ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाने हेतु जिले से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से केवल दो प्रस्ताव पूर्ण परीक्षण उपरांत संक्षिप्त उपलब्धियों सहित स्पष्ट अनुशंसा के साथ भेजें।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अधिकारी/कर्मचारी को पिछले पाँच वर्षों में पूर्व में पुरस्कृत नहीं किया गया होना चाहिए। यदि पूर्व में सम्मानित किया गया हो, तो पिछला सम्मान प्राप्त किए हुए न्यूनतम पाँच वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, किसी भी अधिकारी अथवा कार्मिक को दो से अधिक बार इस प्रकार के समारोह में पुरस्कृत नहीं किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में भरकर, अपनी स्पष्ट अनुशंसा सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर को समयावधि के भीतर अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी।
