ठेकेदार द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी

ठेकेदार द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी
X

निम्बाहेड़ा। ठेकेदार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरीश आहूजा के सानिध्य में होटल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित संवेदक बंधुओं द्वारा पीडब्ल्यूडी, पीएचडी, समसा, नगरपरिषद, मेडिकल हेल्थ, नगर निगम, श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल सहित अन्य सभी सरकारी विभागों के टेंडर के बहिष्कार एवं स्वेच्छिक काम बंद करने का निर्णय लिया गया।

एसोसिएशन के सागरमल धाकड़ ने बताया कि इसी क्रम में 28 जुलाई, सोमवार से ठेकेदार एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ द्वारा कलेक्टर कार्यालय चित्तौड़गढ़ के बाहर धरना प्रदर्शन आरम्भ किया तथा 14 सूत्री मांगों के बारे में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नाम एडीएम चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित संवेदक बंधुओ ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जावेगी तब तक सभी विभागों में निर्माण कार्यों के टेंडर कार्यों को बहिष्कार जारी रहेगा तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों को भी स्वैच्छिक बंद कर दिए गए हैं। ठेकेदार एसोसिएशन का चित्तौड़गढ़ कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरीश आहूजा, महावीर सिंह अहीर, अमोल अग्रवाल, रविराज सिंह, प्रदीप मोदी, नारायण सिंह राणावत, अजीत सिंह अहीर, सागरमल धाकड़, प्रहलाद आचार्य, मनोज कुमार अहीर, लक्ष्मीलाल तेली, शंभूलाल साहू, दिनेश कुमार अहीर, अशोक कुमार टांक, विक्रांत आचार्य सहित कई संवेदक बंधु उपस्थित रहे।

Tags

Next Story