कुशलगढ़ में जनसुनवाई 1अगस्त को

चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशलगढ़ में आयोजित होने वाली जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है।

पूर्व में यह जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम 31 जुलाई 2025 को प्रस्तावित था, जिसे अब संशोधित कर 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को सांय 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) एवं निरीक्षण प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई में जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और मौके पर प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

Tags

Next Story