लघु सिंचाई परियोजना हेतु जनसुनवाई बैठक 14 व 15 अक्टूबर को

चित्तौड़गढ़, । राजस्थान भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकार एवं पारदर्शिता अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार लघु सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (SIA) प्रतिवेदन पर जनसुनवाई बैठकें आयोजित की जाएंगी।
अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन खंड, चित्तौड़गढ़ ने बताया कि इन बैठकों की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहली जनसुनवाई बैठक 14 अक्टूबर 2025 को निंबाहेड़ा उपखंड के निबोदा ग्राम में प्रातः 11 बजे तथा दूसरी बैठक 15 अक्टूबर 2025 को राशमी उपखंड के नवलपुरा ग्राम पंचायत (नवलपुरा/हरनाथपुरा) में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
इन जनसुनवाई बैठकों में प्रस्तावित लघु सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत जिन खातेदारों की भूमि अधिग्रहित की जानी है, उनसे संबंधित अभिलेख, सुझाव एवं आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी। आमजन, प्रभावित खातेदार तथा संबंधित विभागीय अधिकारी इन बैठकों में उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
