बाड़ी चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

बाड़ी चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
X

चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार की जनसुनवाई व्यवस्था को सशक्त करते हुए गुरुवार रात्रि को निंबाहेड़ा पंचायत समिति की बाड़ी ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों की कुल 30 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही 20 से अधिक प्रकरणों का समाधान करते हुए राहत प्रदान की गई।

इस अवसर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

प्रमुख मुद्दों पर तत्परता से कार्रवाई

जनसुनवाई में सड़क निर्माण करने, खेतों तक जाने का रास्ते देने, अतिक्रमण हटाने, पट्टे देने, खाद के साथ नैनो यूरिया देने, बिजली की समस्या, 11 केवी लाइन के खंभों को सही करने, मीटर लगाने और पारिवारिक उपेक्षा जैसे विषयों पर ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किए जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के

निर्देश दिए।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवाप्त जमीन के बदले ग्रामीणों को पट्टे देने हेतु प्रस्ताव तैयार कर समाधान की कार्यवाही की जाए। कृषकों को नैनो यूरिया के लाभों की जानकारी दी गई और किसानों को इसके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही यह निर्देश भी दिए गए कि सरकारी समितियाँ डीएपी के साथ नैनो यूरिया नहीं दे।

वरिष्ठजन की उपेक्षा पर होगी सख्त कार्रवाई

वरिष्ठजन जगदीश चंद्र गर्ग की सेवा में परिवार द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों एवं सरपंच से कहा कि पहले परिवार को समझाया जाए, यदि स्थिति नहीं सुधरी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

खेल एवं पर्यावरण को बढ़ावा

नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा खेल मैदान की मरम्मत की मांग पर जिला कलक्टर ने खेल मैदान का निरीक्षण किया और जल्द सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी का आह्वान किया गया।

चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, प्रशिक्षु आरएएस सौरभ कुमार,

तसीलदार गोपाल जीनगर, विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जल संसाधन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags

Next Story