शिक्षा और स्काउट गाइड में योगदान के लिए रहमानी को मिला सम्मान

शिक्षा और स्काउट गाइड में योगदान के लिए रहमानी को मिला सम्मान
X

निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा के इंदिरा कॉलोनी निवासी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावा में उर्दू व्याख्याता रहे लुकमान रहमानी को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया।

पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित समारोह में आंजना ने रहमानी को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “रहमानी ने शिक्षा के साथ-साथ निंबाहेड़ा में स्काउट गाइड के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। उनका सेवाभाव शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा है।”

कार्यक्रम में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, संगठन महासचिव रवि प्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद इशहार खान तथा रहमानी के परिजन मौजूद रहे।

Tags

Next Story