राजस्थान गौ सेना ने ऑपरेशन गौ न्याय यात्रा निकालकर भुख हड़ताल की चेतावनी दी

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान गौसेना और सकल हिंदू समाज द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर में ऑपरेशन गौ न्याय यात्रा निकाली गई। यह गौ न्याय यात्रा राजस्थान गौ सेना(आरजीएस) प्रमुख गोपाल माली बोरदा, चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में निकाली गई। इसमें राजस्थान गौ सेना के प्रमुख गोपाल माली ने गौ माता की प्रतिमा को अपने शीर पर रखकर तथा पैर में बिना जुते के सभी गौ सैवको के साथ चलकर पेदल निकाली। यह न्याय यात्रा गौ माता की प्रदेश भर और जिले भर में समस्याओं तथा पिडा को लेकर निकाली गई जिसमें शासन - प्रशासन तथा नगर परिषद की लापरवाही से परेशान होकर गौ सेवको द्वारा एक सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में अनुशासित तथा शांति पूर्ण तरीके से निकाली जिसमें आगे साउंड सिस्टम में गौ माता के भजन के साथ पिछे गौ भक्त मातृशक्ति यथा गौ सेवक हाथ में तख्तियां लेकर गौ माता के नारे लगाते हुए निकाली।
ऑपरेशन गौ न्याय यात्रा के दौरान चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और एक महीने के अंदर सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई । राजस्थान गौ सेना प्रमुख गोपाल माली ने कहा कि यदि 1 महिने में सकारात्मक परिणाम नहीं रहे तो सकल हिंदू समाज और राजस्थान गौ सेना द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन करने अथवा भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। यह गौ न्याय यात्रा पाडन पोल से प्रारंभ होकर कलेक्ट्री चौराहा पर पहुंची।
ऑपरेशन गौ न्याय यात्रा के दौरान आरजीएस के चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष देवराज राव लाल जी का खेड़ा, मेवाड़ नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष धर्मेश भारती, हिंदू जागरण मंच के राजकुमार लाड़ना,सत्यनारायण कुमावत, मां भारती सेवा संस्थान के विजय माली, हिंदू संगठन के प्रशांत गोस्वामी,शाहपुरा से टीम कामधेनु गौ रक्षा दल फुलिया खुर्द के अध्यक्ष कमल गुर्जर बगडावत और टीम,मां गौरक्षा सेवा संस्थान खोर से सोनिया लोहार और उनकी टीम, जयपुर के बगरु से अनिल मेहरा, आमा चारभुजा गौशाला से राधेश्याम साहू और टीम, गौ रक्षा कमांडो फोर्स गंगरार जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह, प्रकाश वैष्णव और टीम, नपाणिया से प्रेम कुमार मेनारिया और टीम, शंभुपुरा गौ रक्षा दल, शहर के गौ सेवक मदन लाल खटीक, चेतन शर्मा तथा कई अन्य गौ रक्षा दल शामिल हुए।साथ ही बजरंग दल सह संयोजक दिपक गंगवाल, और राजस्थान गौ सेना के, धामंचा के प्रहलाद वैष्णव और टीम, बस्सी के सोनु जांगिड, कार्तिक , पिंकु जाट, सोनु सेन, पंकज टेलर, अंकित सुथार,जटिया, राज महेश्वरी, राज सेन, मनोज सेन,राजु ,शंकरलाल जाट, राजु कंकरवाल बड़ोदिया ,रमेश गुर्जर ,लोकेश जांगिड़, संदीप जैन, पंकज प्रजापत,बबलू गुर्जर, राजू गुर्जर ,भेरुलाल गुर्जर , प्रेम माली तथा जगदीश माली, जसवंत सिंह, शंकर लाल सालवी भोपाजी सुरजना, गोपाल सालवी वकिल सुरजना और राजस्थान गौसेना और सकल हिंदू समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता और साथ में मातृशक्ति भी उपस्थित रही। राजस्थान गौसेना सेना प्रमुख ने बताया कि ऑपरेशन गौ न्याय यात्रा की प्रमुख 6 मांगें हैं -
1.) राजस्थान सरकार गौ माता को राज्य माता का दर्जा प्रदान करें।
2.) चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन के प्रत्येक तहसील स्तर पर एक तथा जिला मुख्यालय पर एक अलग से गौ एंबुलेंस की व्यवस्था करें।
3.) जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सक की नियुक्ति करें।
4.) गौ माता को होने वाली सभी प्रकार की बीमारियों में उपयोग होने वाली दवाइयां को प्रत्येक ग्राम पंचायत चिकित्सालय स्तर पर निःशुल्क उपलब्ध करवाई जावे।
5.) नगर परिषद द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर में एक और गौशाला का निर्माण करवाया जावे ताकि सड़कों पर गौ माता की दुर्घटना न हो, दूर्घटना से होने वाली जनहानि और व्यापारियों के आर्थिक नुकसान को रोका जा सके।
6.) वर्तमान में कार्यरत गौशाला की चिकित्सा व्यवस्था और एंबुलेंस की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए।
साथ ही संगठन प्रमुख गोपाल माली ने चेतावनी दी यदि 1 महीने के अंदर कार्यवाही नहीं होती है और गौ रक्षको को निराशा मिलती है तो राजस्थान गौसेना और सकल हिंदू समाज भूख हड़ताल पर बैठ सकता है या शहर तथा जिले भर में उग्र विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन कर सकता है।
